Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्नतल फ़िरदोस को जाने वाली रमज़ान मुबारक एक्सप्रेस सही समय पर

Jannatul Firdaus Ko Jaane Wali Ramzan Mubarak Express Sahi Samay Par

अस्सलामो अलैकुम
यात्री कृपया ध्यान दे जन्नतल फ़िरदोस को जाने वाली
🚂🚃🚃🚃🚃🚃🚃🚃🚃
रमज़ान मुबारक एक्सप्रेस अपने सही समय 🕞से चल रही है ये ट्रेन
अपने सही समय पर, प्लेटफ़ार्म नम्बर
03/04/2022 पर आएगी?
तमाम मोमिन पैसेंजर से गुज़ारिश है कि, अपने अपने
लगेज
(नमाज़ 🌴रोज़ा 🌴ज़कात 🌴सदका 🌴फित्राह 🌴और 🌴तिलावते ए कुरान ) को लेकर सवार हो?
और तमाम मम्नूह 🎷🪘🥁🎹🎼🎧🎤🎺🎸🪕🎻🎳🎯♟️🎲🎪
चीज़ो से बचते हुए सफ़र करें,

रमज़ान मुबारक एक्सप्रेस

🚂🚎🚎🚎🚎🚎🚎🚎🚎लै लतुल कद्र से होती हुई अपने आखिरी मकाम ईद-उल-फ़ितर🕌 को पहोचेगी
नोट-:
इस ट्रेन का टिकट
सेहरी
🫖☕🍵🥣🍪🍿🍨🍯🥛
और
इफ़्तार है
🍏🍎🍌🍉🍇🍓🍑🍒🍐🥝🥭🍈🍍🥑🍋🍌🫒🍱
इस को लेना ना भूलें--------

दुआकी दरखास्त

एक आलिम शख्स
बाज़ार में बैठा था
बादशाह का गुज़र
हुआ बादशाह ने
पूछा: भाई
क्या कर रहे हो ?
आलिम ने कहा बंदो की अल्लाह
से सुलह
करवा रहा हूँ, अल्लाह
तो मान रहा है मगर
बंदे नहीं मान रहे हैं
कुछ दिन बाद आलिम
कब्रिस्तान में बैठा था
बादशाह
का गुज़र हुआ
बादशाह ने कहा भाई क्या
कर रहे हो
आलिम ने कहा अल्लाह
से बंदो की सुलह करवा रहा हूँ
आज बंदे तो मान रहे हैं
लेकिन आज अल्लाह
नहीं मान रहा है
काश इस बात की गहराई
हर मुस्लिम समझ जाए
अभी वक्त है अल्लाह को
मनाने का मना लीजिए
इंशा अल्लाह----आमीन

बच्चा स्कूल ना जाए
तो हम मारते हैं
मसजिद ना जाए
तो कोई बात नहीं

अगर हम नान
मुस्लिम की तरह कपड़े
पहने
तो हाई स्टैण्डर्ड
अगर मुसलमान
की तरह पहने
तो लो स्टैण्डर्ड
इंगलिश सीखने
ना जाए तो मारते हैं
कुरान पाक ना सीखे
तो कोई बात नहीं
A फॉर एप्पल
सिखाया मगर
Aफॉर अल्लाह नहीं
सिखाया
B फॉर बॉल सिखाई
मगर
B फॉर
बिस्मिल्लाह न सिखाया

इंडियन एक्टर
की नक़ल करें तो
ख़ुशी होती है
आप (صلی اللہ تعالی علیہ وسلم
की सुन्नत
पे अमल करें तो
मज़ाक उड़ाते हैं
शेयर मत करना
आँखे
बंद कर के डीलीट कर
दो
क्यू के ऐसा करने से लोग
मज़ाक उडाएगे
ज़रा गोर तो
कीजिए
हम किस जहाँ
की तैयारी कर रहे हैं

Nice line

मिली थी ज़िन्दगी
किसी के काम आने के लिए

पर वक्त बीत रहा है
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर
न कफ़न में जेब है न कब्र में अलमारी

और ये मोत के फ़िरिशते तो
रिश्रवत भी नहीं लेते

🌴नमाज़ के 7 इनाम 🌴

1) रोज़ी में बरकत
2) तंदरुस्त सेहत
3) नेक ओलाद
4) खुशहाल घर
5) दुनिया में इज़्ज़त
6) मैदान हश्र में जामे कोसर
7) आखिरत में जन्नत

---------‐--------------------
इसे सिर्फ़ अपने तक ही मत रखो
शेयर कर के दूसरों को भी बताओ

Dua Ka Talib 🥰👉 MOHAMMAD SHAHNAWAZ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ