Ticker

6/recent/ticker-posts

चीन की बीमारी की आहट : लघु कथा लॉकडाउन और कोरोना पर कहानी

Chin Ki Bimari Ki Aahat Short Story in Hindi

श्याम कुंवर भारती

चीन की बीमारी की आहट : लघु कथा


लघु कथा
चीन की बीमारी की आहट
जंगल में चिड़ियों के सरदार ने अपने सभी साथी चिड़ियों से कहा सुनो भाईयो जितनी जल्दी हो सके सभी सबसे मजबूत और बड़ा घोसला बना लो।

सबने मिलकर कुछ ही दिनों में वैसा ही घोसला बना दिया।

फिर सरदार ने कहा अब जितना हो सके सभी इन घोसलो ने अनाज का दाना चुनकर जमा कर दो।

सब चिड़ियों ने मिलकर अनाज का दाना भी जमा कर दिया।

चिड़ियों के सरदार की पत्नी ने पूछा अभी तो बरसात में काफी समय है फिर आपने घोंसला बनवाकर इतना सारा अनाज क्यों जमा करवाया।

सरदार ने कहा अरे भाग्यवान लगता है तुमको खबर नही लगी है। शहर के सारे टीवी और अखबार में फिर से कोरोना के आने की खबरे आने लगी है जो चीन की सबसे खतरनाक बीमारी है। पता नही हमारे जंगल में भी हमारा राजा लॉकडाउन दिया तो हमलोग भूखे मर जायेंगे।

श्याम कुंवर भारती
बोकारो झारखंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ