नशे की ओर बढ़ते नन्हे कदम
आज हमारे देश में नशे की ओर बढ़ रहे है नन्हें क़दम की पूरी तरह जम्मेदार आज की बॉलीवुड है। तो दूसरी ओर माँ-पापा आपने बच्चों को अकेले छोड़ पूरा दिन किट्टी पार्टी या ऑफिस में रहते हैं। वही बच्चें महंगे कॉलेज या स्कूल में पढ़ाने की वज़ह रोज़-रोज़ नये प्रोजेक्ट का बहाना बना कर घर वालों से पैसे लेना। नशा कैसे करें और घर वालो को पता न चले इसके लिये टी. वी.में प्रोग्राम आते है सावधान इंडिया, सी.ई.डी.जैसे अनेक प्रोग्राम है। एक एक स्टेप इस तरह दिखाया जाता है,कैसे नशा करना और सबूत कैसे मिटाना है? किसको कैसे फसाया जाये सब कुछ मिल जाता है। इसलिए बढ़ रहा है नन्हें कदम नशे की ओर बढ़ रहे है।
प्रतिभा जैन
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ