Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस | National vaccination day

अंतर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस | International Vaccination Day

अंतर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस | International vaccination day

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम | राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है ?

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
बच्चे नहीं हों, गंभीर बीमारियों के शिकार,
इसलिए टीकाकरण है सबसे बड़ा हथियार।
16 मार्च 1995 को शुरुआत हुई थी इसकी,
छोटे बच्चों के मां बाप अवश्य करें विचार।
मेरी पोती तो बिलकुल नहीं डरती टीका से,
करती है इंतजार और सदा रहती है तैयार।
बच्चे नहीं हों…
यह एक राष्ट्रीय संकल्प और अभियान है,
इसको बड़ी गंभीरता से, लेती है सरकार।
मां बाप जागरूक बनें और दूजे को बनाएं,
सारे मिलकर ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार।
बच्चे नहीं हों…
इसी दिन वैक्सीन की पहली खुराक मिली,
तभी से यह दिवस बन गया था यादगार।
स्वस्थ बच्चों से घर की खुशी निखरती है,
टीकाकरण से खुशहाल बनता घर परिवार।
बच्चे नहीं हों…
महंगा खिलौना या कपड़ा कुछ भी नहीं है,
टीकाकरण से बेहतर कोई नहीं है उपहार।
अगर करते हैं आप बच्चों से सच्चा प्यार,
तो सुनें आज सिर्फ नन्हे मुन्ने की पुकार।
बच्चे नहीं हों…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार

Vishwa Tikakaran Divas

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ