Ticker

6/recent/ticker-posts

Janmdin Shayari | Birthday Shayari In Hindi For Friend

Janamdin Shayari | जन्मदिन पर शायरी जन्मदिन पर कविता हिंदी

bday shayari-birthday wish shayari.webp

Janmdin Shayari | Birthday Shayari For Friend

जन्म दिन गीत

मुबारक हो तुमको तेरा जन्म दिन सुहाना,
समझ में नहीं आ रहा, क्या दूं नजराना?
आज मौसम मेहरबान है सुबह से तुम पे,
हर कोई लुटाना चाहता, दिल का खजाना।
मुबारक हो तुमको…

Happy Birthday Shayari In Hindi

होठों को दबाकर, तुम ऐसे न मुस्कुराओ,
नाचने की आई बारी, बनाना मत बहाना!
मेहमानों से सज गई है पूरी ही महफिल,
पहुंचने दो कानों तक, दीवाने का तराना।
मुबारक हो तुमको…
बड़े इंतजार के बाद, रंगीन शाम आई है,
प्यार से, जलती मोमबत्तियों को बुझाना।
नाजुक हाथों से, चमकती चाकू पकड़ना,
यार हौले हौले तुम, इसे केक पर चलाना।
मुबारक हो तुमको…
खुद के घर में तुम मेहमान बन गए हो,
हर कोई चाहता है, तेरी झलक जो पाना।
शरमाओ मत, अपनी नजर जरा उठाओ,
मेहमानों की चाहत, तुमसे हाथ मिलाना।
मुबारक हो तुमको…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर, मधुबनी (बिहार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ