मोटिवेशनल शायरी - प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
मोटिवेशनल शायरी इमेजेज Motivational Shayari Image
ग़ज़ल
जिगर देखो मिरा कितना बड़ा है
दिया तूफ़ान की ज़द में खड़ा है
जिगर देखो मिरा कितना बड़ा है
दिया तूफ़ान की ज़द में खड़ा है
उजाले यूं नहीं हासिल हैं उसको
मुसलसल वो अंधेरों से लड़ा है
मैं जब से बढ़ गया हूँ उससे आगे
तभी से वो मिरे पीछे पड़ा है
Hosla Shayari
मुझे हर मोड़ पर जीने की ख़ातिर
मुझे हर मोड़ पर मरना पड़ा है
मुझे हर मोड़ पर मरना पड़ा है
सफ़र में अनगिनत ख़तरे हैं लेकिन
मुसाफ़िर है कि बस ज़िद पर अड़ा है
मुसाफ़िर है कि बस ज़िद पर अड़ा है
हमारे दिल के दरपन में तुम्हारा
वही हंसता हुआ चेहरा जड़ा है
खुदाई हो रही है आसमां की
किसी ने कह दिया सोना गड़ा है
यहां से अब कहां जाना है 'बंधू'
यहां अजदाद का नारा गड़ा है
यहां अजदाद का नारा गड़ा है
Shiv Sharan Bandhu Hathgami
Hathgam-Fatehpur
212652
Mo. 941516663
0 टिप्पणियाँ