अपनों की याद शायरी याद शायरी 2 लाइन
यादें शायरी याद शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी
याद शायरी इमेज
तेरी यादों के मंज़र में
Yaadein shayari
महकता है सुमन अब तो सितारे झिलमिलाते हैं।
तेरी यादों के मंज़र में, ग़ज़ल हम गुनगुनाते हैं।
तेरी मदहोश नज़रों के, नज़ारे हमने जो देखे
कभी हम को हया आती कभी हम मुस्कुराते हैं।
तेरी बाहों के घेरे में सिमटकर जी उठी हूँ मैं
मेरे हर ख़्वाब तेरी ही नज़र में डूब जाते है
असर ये इश्क़ का मुझपे किसी जादू सा है छाया।
सँभालो अब मुझे जानम, कदम ये लड़खडाते हैं।
कभी दीवानगी दिल की, ग़मों से कम नहीं होती।
मुहब्बत है वो शय सरिता, समुंदर खुद बुलाते हैं।
सरिता कोहिनूर
0 टिप्पणियाँ