Ticker

6/recent/ticker-posts

चाहत का असर शायरी दुनिया से बेख़बर उल्फ़त Chahat Ulfat Shayari In Hindi

बेपनाह चाहत शायरी

प्यार की चाहत शायरी

चाहत का असर शायरी दुनिया से बेख़बर उल्फ़त Chahat Ulfat Shayari In Hindi

चाहत पर गजल

Best Mohabbat shayari in Hindi

उसकी चाहत का यह असर देखा।
दिल को दुनिया से बेख़बर देखा।

चाहत मोहब्बत शायरी

काम आया न कोई मुश्किल में।
लाख हम ने इधर उधर देखा।
मिलने की ख्वाहिश शायरी

रंगे उल्फ़त चढ़ा यहाँ जिस पर।
उस पे हर रंग बेअसर देखा।
लव शायरी
जितना देखा उसे नज़र भर कर।
उस ने उतना ही मुख़्तसर देखा।

खौफ़ खाया न तीरगी से जो।
वो सितारा उरूज पर देखा।

हो गयीं बन्द थक के आँखें भी।
रास्ता उन का इस क़दर देखा।

जिसकी ख़ातिर फ़राज़ लुट बैठे।
उस ने हम को न इक नज़र देखा।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़

मुरादाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ