Ticker

6/recent/ticker-posts

इश्क़ की जब इनायत खूबसूरत ज़िन्दगी क़यामत रौनक सनम तेरी बदौलत ग़म की नीयत

इश्क मोहब्बत वाली शायरी-Shayari On Ishq

इश्क़-की-जब-इनायत-खूबसूरत-ज़िन्दगी-क़यामत-रौनक-सनम-तेरी-बदौलत-ग़म-की-नीयत

इश्क़ शायरी स्टेटस-Ishq Shayari In Hindi

इश्क़ की जब इनायत हुई।
ज़िन्दगी खूबसूरत हुई।

Ishq Ki Shayari

मेरी दुनिया में रौनक सनम
सिर्फ़ तेरी बदौलत हुई।

मरने जीने का मेरे सबब
ऐ सनम तेरी सूरत हुई।

Ishq Shayari Hindi

झुक के नज़रे उठीं उनकी जो
बस क़यामत क़यामत हुई।

देख घर मेरे आती ख़ुशी
बस बुरी ग़म की नीयत हुई।

भर गया क्या हबीबों से दिल
जो रक़ीबों की हसरत हुई।

तारे गिनते हो तुम रात भर
क्या तुम्हें भी मुहब्बत हुई।

है मेहरबान मुझ पर ख़ुदा
मेरे घर तब ही बरक़त हुई।

मेरे भगवान दुनिया की ये
देख क्या तेरे हालत हुई।

दर्द हीरा हुआ हमसफ़र
बेवफ़ा जब से किस्मत हुई।

हीरालाल यादव हीरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ