Ishq Shayari Hindi-सच्चा इश्क़ शायरी
"अगर तुम कहो!"
सबको भूला दूं,अगर तुम कहो
गमे दिल दिखा दूं ,अगर तुम कहो।
मैं सबको...
ये जख्मे जिगर तुझको दिखलाऊंगा,
मैं तौरे-मोहब्बत को सिखलाऊंगा।
कितनी मासूम हो कितनी अंजान हो,
अब हकीकत तुम्हें सारे बतलाऊंगा।
इश्क मोहब्बत वाली शायरी
मैं जां को लूटा दूं, अगर तुम कहो,
गमे दिल दिखा दूं, अगर तुम कहो।
ये राहें न समझो कि आसान है,
छुपाये हैं गम फिर भी मुस्कान है।
मोहब्बत से दिल मेरा धनवान है,
मेरे दिल की धड़कन तूं अरमान है।
ये हस्ती मिटा दूं,अगर तुम कहो,
गमे दिल मिटा दूं,अगर तुम कहो।
मैं सबको भूला दूं,अगर तुम कहो।
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
गमे दिल दिखा दूं, अगर तुम कहो।
ये राहें न समझो कि आसान है,
छुपाये हैं गम फिर भी मुस्कान है।
मोहब्बत से दिल मेरा धनवान है,
मेरे दिल की धड़कन तूं अरमान है।
ये हस्ती मिटा दूं,अगर तुम कहो,
गमे दिल मिटा दूं,अगर तुम कहो।
मैं सबको भूला दूं,अगर तुम कहो।
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
Read More और पढ़ें:
●
0 टिप्पणियाँ